1. विश्व को सनातन धर्म, इसके आदर्श, इसके सिद्धांत और इसकी उपयोगिता के बारे में सूचित करना।
2. विश्व के प्रत्येक देश में सनातन संस्कृति के विकास के लिए शाखा स्थापित करना।
3. विश्व भर में फैले सनातन धर्म एवं संस्कृति में विश्वास रखने वाले महानुभावों एवं विदुषियों को जोड़ना तथा विश्व कल्याण के लिए सहयोग प्राप्त करना।
4. विश्व भर में फैले सनातन धर्मावलम्बी विद्वानों एवं विदूषियों से सरल एवं उपयोगी विषय सामग्री जो प्रयोग करने में भी सरल हो, प्राप्त करना।
5. सनातन धर्म, सिद्धांत एवं इसके आदर्श में विश्वास करने वाले महानुभावों से स्वैच्छिक वित्तीय सहयोग प्राप्त करना।